जाने बैधनाथ धाम देवघर की पूरी कहानी
12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम जो कि देवघर के रूप में विख्यात है इस जगह को लोग बाबा बैजनाथ के रूप में भी जानते हैं कहते हैं कि भोलेनाथ यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं को पूरी करते हैं इसलिए इस शिवलिंग को कामना लिंग भी कहते हैं ! deoghar पुराणों के अनुसार सावन में भगवान शिव के लिए सबसे उपयुक्त समय बताया गया है ! सावन महीने में लाखों श्रद्धालु गण 105 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज से जल भरकर कावर के जरिए बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करते हैं बैजनाथ धाम के पीछे की कहानी इतनी पुरानी और दिलचस्प है जिसे सुनकर आप भी पावन धाम के दर्शन करना जरूर चाहेंगे आज हम आपको इस blog के जरिए बाबा बैजनाथ धाम देवघर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातों को बताएंगे और शिवलिंग की पौराणिक कहानी को भी बताएंगे ! Read also this story of chardham yatra देवघर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बाबा बैजनाथ का धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है इस ज्योतिर्लिंग को मनोकामना लिंग भी कहा जाता है मान्यता है कि राक्षस राज रावण ने कैलाश पर्वत पर तपस्य